फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 19 -- फर्रूखाबाद, संवाददाता। गर्मी की दस्तक दिनों दिन बढ़ती जा रही है लेकिन षहर में लगे वाटर कूलर के हालात खराब ही बने हुये है। जब से यह वाटर कूलर लगे है। यहां के लोगों को ठंडा पानी भी नसीब नही हो सका है। फतेहगढ़ मुख्य मार्ग पर दो वाटर कूलर लगवाये गये थे जिसमें एक वाटर कूलर कोतवाली फतेहगढ़ के पास तथा दूसरा वाटर कूलर एमआईसी स्कूल के पास। यह दोनों वाटर कूलर लगने के बाद मात्र चंद दिनों में ही बंद हो गये। गर्मी के मौसम में लोगों को गला तर करने के लिए पानी तक नसीब नही हो रहा है। आने जाने वाले राहगीरों को भी अगर प्यास लगे तो उन्हें काफी दूर जाकर हैंडपंप का सहारा लेना पड़ता है। फतेहगढ़ चौराहे से कोतवाली और कोतवाली से कचहरी रोड के मध्य मात्र तीन हैंडपंप सुचारू हालत में है जिनसे लेग अपनी प्यास बुझाते हैं लेकिन इन हैंडपंपों के पास ...