नई दिल्ली, जून 20 -- भारत में मॉनसून ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है, जिसके चलते देश के कई राज्यों में भारी बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले कुछ दिनों में उत्तर, पश्चिम और मध्य भारत के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार आज यानी 20 जून को देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम का मिजाज मिला-जुला रहेगा। आइए, पूरे भारत के मौसम का हाल विस्तार से जानते हैं।किन राज्यों में होगा असर? मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, और पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पंजाब में भी गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। दक्षिण भारत में ...