मोतिहारी, जून 6 -- सुगौली। निज संवाददाता गर्मी की छुट्टी होते ही प्रखंड के उत्तरी श्रीपुर के उच्च माध्यमिक वद्यिालय के कमरे और बरामदे का मक्के के गोदाम में प्रयोग होने लगा। जबकि गर्मी की छुट्टी में भी वद्यिालय के कमजोर छात्रों को नियमित वज्ञिान विषय की पढ़ाई कराने का शक्षिा विभाग ने आदेश जारी किया है। बावजूद इसके वद्यिालय में पढ़ाई बाधित कर उसे मक्के का गोदाम बना दिया गया। इसका वीडियो वायरल होते ही बुधवार की रात वद्यिालय के कमरा और बरामदे से मक्का हटा लिया गया है। वायरल वीडियो पर गुरुवार को बीईओ रामविजय यादव ने मामले की जांच की। इस बाबत प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि वे अस्पताल में थे। उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है। इस मामले की आज बीईओ ने वद्यिालय आकर जांच भी की है। वही बीईओ रामविजय यादव ने बताया कि हम आज जांच किए है। वह...