गंगापार, मई 20 -- करछना, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के धरवारा स्थित जीएस अकादमी में मंगलवार को शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में जुटे अभिभावको और शिक्षकों के बीच बच्चों के पठन-पाठन घर में गर्मी की छुट्टियों में उनकी शिक्षण व्यवस्था, सुरक्षा और अन्य कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। प्रबंधक विनय प्रताप सिंह बिन्नू ने कहा कि शिक्षा हमारे जीवन में चरित्र निर्माण के साथ-साथ मानव समाज के बहुमुखी विकास और उन्नति नागरिक बनने के लिए बहुत आवश्यक है। उप प्रबंधक नीतू सिंह ने कहा कि स्कूल में शिक्षकों की ओर सेबच्चों को जो जिम्मेदारी दी जाती है उसे अभिभावक घर पर पूरा कराएं। इस पर सभी को ध्यान देने की जरूरत है। इस दौरान बच्चों को रिपोर्ट कार्ड भी दिया गया। जिसमें यूकेजी की कायनात बानों को प्रथम स्थान और दीपशिखा मायटी को दूसरा, कक्षा एक में ल...