बिजनौर, जून 12 -- स्योहारा। भीषण गर्मी में ट्रेन से जाने वाले यात्रियों को प्लेटफार्म नंबर दो पर धूप में खड़ा होना पड़ रहा है। यात्रियों के लिए न तो पानी के समुचित व्यवस्था है और न ही टीन शेड की। प्लेटफार्म का आधुनिकरण होने के कारण प्लेटफार्म नंबर दो पर केवल एक पट्टी सी बनी हुई है। बाकी प्लेटफार्म टूटा है। प्लेटफार्म पर लगी पानी की टोटियों में पानी नहीं आ रहा है। वहीं लिंक एक्सप्रेस पर मोहल्ला मिल्कीयान निवासी नेहा नईम के परिवार के 11 लोगों ने देहरादून जाने के लिए कई माह पूर्व आरक्षण कर रखा था। जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म पर आकर रुकी वैसे ही यात्रियों का हुजूम ट्रेन के डिब्बों की ओर दौड़ा। इतना ही नहीं आरक्षण वाले डिब्बे में भी लोग घुस गए और जिन लोगों का आरक्षण था वह प्लेटफार्म पर खड़े रह गए। ट्रेन जाने के बाद इस परिवार ने अपना आरक्षण निरस्त...