महाराजगंज, अप्रैल 24 -- महराजगंज, निज संवाददाता। अप्रैल महीने में गर्मी का सितम अभी जारी है। बुधवार को तेज धूप, तपन और लू के थपेड़ों ने पूरे जिले को परेशान किया। जिला आपदा प्राधिकरण महराजगंज ने लू को लेकर येलो एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में लोगों के स्वास्थ्य बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है। बुधवार को जिले का पनियरा नगर पंचायत सबसे गर्म रहा। दिन में पनियरा का अधिकतम पारा 42.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। कड़ी धूप के कारण परतवाल का भी अधिकतम पारा 40.8 डिग्री सेल्सियस रहा। तेज पछुआ हवाओं के चलने के कारण लोगों ने घर से निकलने से परहेज किया। सड़कों व बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। अप्रैल महीने में पारा 40 डिग्री पार पहुंचने के बाद गर्मी से लोग परेशान हैं। गर्मी बर्दाश्त से बाहर होने लगी है। बुधवार को जिले में दिन का अधिकतम ताप...