रामपुर, जून 28 -- गर्मी के मौसम में बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है। लोग उपचार को सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। ऐसे में अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ने लगी है। शनिवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में सुबह से ही मरीजों की लाइन लगी है। यहां बुखार, पेट में दर्द, आंखों में संक्रमण और मानसिक रोग की समस्या के मरीज अधिक संख्या में उपचार कराने को डाक्टर के पास पहुंचे हैं। सीएमएस डा. डीके वर्मा ने बताया कि गर्मी का मौसम है, तापमान में कमी नहीं हो रही है। इसीलिए बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है। लोगों को एहतियात बरतनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...