गंगापार, जून 2 -- गत दिवस बारा क्षेत्र के कुछ हिस्सों में अचानक हुई बरसात से क्षेत्रवासियों ने गर्मी से राहत महसूस किया था किन्तु उसके बाद अचानक मौसम में परिवर्तन आ गया और तापमान बढ़ गया है। इससे लोग बेहाल हो गए हैं। क्षेत्र में तापमान दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है और साथ में लू भी शुरू हो गई है। इसके कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। क्षेत्रीय जनों का कहना है कि बढ़ रहे तापमान के ही साथ लू भी शुरू हो गई है। इसके ही साथ बिजली की भी आंख मिचौली खेल शुरू हो गया है। बताया गया कि दिन में तो किसी तरह समय कट जाता है किन्तु रात में बिजली जाने पर रतजगा करना पड़ता है। सबसे खराब स्थिति बारा उप केन्द्र के तरहार इलाके में होती है। विद्युत विभाग के स्थानीय कर्मचारी लोकल फाल्ट की बात करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...