संतकबीरनगर, जून 11 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में गर्मी और लू को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। लोगों को सतर्कता बरतने की अपील के साथ अस्पतालों को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है। सभी लेखपालों को अपने-अपने क्षेत्र में नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। यदि किसी में लू लगने के लक्षण दिखें तो उनके त्वरित उपचार की व्यवस्था करें। मजदूर तबके के लोगों पर विशेष रूप से नजर रखने के निर्देश दिए हैं। कार्य के समय में परिवर्तन का भी प्रशासन ने निर्देश दिया है। इस समय तेज धूप के साथ ही उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। दिन में चल रही हवाएं लोगों को बीमार कर दे रही हैं। भीषण गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। आपदा विभाग ने तीनों तहसीलों में पूरी तैयारी कर रखी है। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम, तहसीलदार को निर्देश दिए...