मुजफ्फर नगर, जून 8 -- जनपद में 39 डिग्री सेल्सियस तापमान होने से भीषण गर्मी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस तपती धूप और लू भरी हवाओं का असर न केवल आम जनजीवन पर पड़ रहा है, बल्कि इससे व्यापारिक गतिविधियां और विशेष रूप से ठेली वाले व रिक्शा चालक भी बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। जनपद में पड़ रही भंयंकर गर्मी के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है। पंखे व कूलर भी काम नहीं कर पा रहे हैं, जिससे लोगों के पसीने भी नहीं सूख पा रहे हैं। सुबह से ही सूरज की तपिश इतनी ज्यादा थी कि लोग घरों से बाहर निकलने से कतराते रहे। दोपहर होते-होते सड़कों पर लोगों की आवाजाही भी बहुत कम हो गयी और बाजार भी सूने नजर आए। जो लोग जरूरी काम से बाहर निकले भी, वे खुद को धूप से बचाने के लिए तमाम जतन करते दिखे। सिर पर कपड़ा, आंखों पर धूप का चश्मा और हाथों में पानी की बोतल...