अररिया, जून 10 -- कटिहार । बीते पांच दिनों से गर्मी और उमस ने शहरवासियों की परेशानी बढ़ायी दी है। बच्चे और बुर्जुग की स्थिति और भी खराब है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की माने तो अभी तापमान में कमी होने की संभावना नहीं है। इसलिए गर्मी में बचकर रहने की जरूरत है। अगर जरुरी न हो तो घर से बाहर न निकले और जमकर पानी का सेवन करते रहे। मंगलवार की सुबह से ही तेज धूप और उमस के कारण लोगों का घर में रहना भी मुश्किल हो गया है। वहीं सड़कों पर अन्य दिनों की अपेक्षा आवाजाही कम है। मंगलवार होने की वजह से दर्जनभर बाजार भी आज बंद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...