प्रयागराज, मई 14 -- शहर से लेकर देहात तक बिजली कटौती बढ़ती जा रही है। झूंसी में रात भर बिजली गुल रही। मंगलवार को हवेलिया में ट्रांसफॉर्मर का केबल जलने के बाद बिजली गुल हुई और बुधवार तक लोग परेशान हुए। भीषण गर्मी में एक तरफ बिजली नहीं मिली तो दूसरी ओर पानी न आने से परेशानी और बढ़ गई। इसी तरह शहर के कई मोहल्लों में ट्रिपिंग के कारण दिन के अलावा रात में भी लोग परेशान हुए। पूरे दिन झूंसी की आवास विकास कॉलोनी, योजना दो, तीन, हवेलिया, गोला बाजार, नई झूंसी, छतनाग सहित कई इलाकों में बिजली की आवाजाही जारी रही। रात में हवेलिया में लगे ट्रांसफॉर्मर का केबल जल गया, जिसके कारण घरों में अंधेरा पसरा रहा। गर्मी की वजह से रात भर लोग छतों पर टहलते नजर आए। सबसे अधिक समस्या छोटे बच्चों को हुई। हवेलिया निवासी उमेश सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम को पानी आने के...