भदोही, जून 9 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जनपद में एक माह से भीषण गर्मी व लू का प्रकोप बना हुआ है। कईयों की जान मौसमी बीमारियों की चपेट में आने से जा चुकी है। ऐसे में लोग गर्मी से बचने को नींबू पानी, गन्ने के रस का सेवन कर रहे हैं। बाजार व ग्रामीणों अंचलों में ठेला पर गन्ने का रस बेचकर लोग अच्छी अर्निंग कर रहे हैं। चिकित्सकों के अनुसार गन्ने का रस न सिर्फ गर्मी से राहत दिलाता है बल्कि शरीर में खून को भी बनाने का काम करता है। बाबा हरिहरनाथ मंदिर, दुर्गागंज त्रिमुहानी, जिला कारागार के साथ ही गलियों में गन्ने के रस की दुकानें सजी हैं, जहां पर लोग सुबह व शाम के साथ ही दोपहर में उसका सेवन कर रहे है। एक गिलास 10 से 20 रुपये तक बेचा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...