हापुड़, जून 12 -- हापुड़ में भीषण गर्मी और तेज धूप के कारण लोगों का हाल बेहाल है। गर्म हवा चलने से लोगों को दोपहर में सड़कों पर चलना मुश्किल हो रहा हैं। ऐसे में लोग घरों में दुबकने के लिए मजबूर हो रहे है। इसलिए लोगों की दिनचर्या पूरी तरह बदल गई है। लोग बस सुबह-शाम की घरों से निकल रहे है, जिसका असर कामकाज पर दिखाई दे रहा हैं। पिछले तीन दिनों से हापुड़ में भीषण गर्मी पड़ रही है। सुबह आठ बजते ही सूर्यदेव के तीखे तेवर दिखाई देने शुरू हो जाते है। दोपहर होते-होते सूरज तमतमाना शुरू कर देता है। इसके साथ ही गर्म हवाएं चलने लग रही है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दो पहिया वाहन चालकों को सफर करने में सबसे ज्यादा कठिनाई हो रही है। इसके अलावा मेहनतकश लोग जैसे-श्रमिक, रिक्शा वाले, ठेले वाले आदि को परेशान होना पड़ रहा हैं। दोपहर के...