नई दिल्ली, अप्रैल 7 -- गर्मियों में तापमान बढ़ने से सेहत से जुड़ी कई तरह की समस्याएं परेशान करने लगती हैं। यही वजह है कि इस मौसम में व्यक्ति को सेहतमंद बने रहने के लिए खान-पान को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है। खाने-पीने को लेकर बरती गई थोड़ी सी भी लापरवाही व्यक्ति को इन 5 बड़ी बीमारियों की चपेट में ला सकती हैं। बता दें, गर्मी के मौसम में बैक्टीरिया और अन्य रोगाणु बहुत तेजी से पनपकर खाने-पीने की चीजों को दूषित कर देते हैं। इस भोजन को करने से व्यक्ति बीमार पड़ जाता है। आज दुनिया भर में वर्ल्ड हेल्थ डे 2025 मनाया जा रहा है। वर्ल्ड हेल्थ डे 2025 को मनाने के पीछे का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करके बेहतर जीवनशैली को अपनाने के लिए प्रेरित करना है। तो इस खास मौके पर आइए जानते हैं बाहर का खाना, खासकर स्ट्रीट फूड या अस्वच्छ...