बहराइच, सितम्बर 26 -- बहराइच, संवादददाता। गर्भावस्था के नौ महीने सबसे अहम होते हैं। इस दौरान सही देखभाल और प्रत्येक तिमाही की गई जांच से जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित रह सकते हैं। इसी उद्देश्य से जनपद में हाल ही में नियुक्त एएनएम को प्रारम्भिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अचल प्रशिक्षण केंद्र में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का पहला बैच शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। 12 दिनों तक चले इस प्रशिक्षण में 37 नवनियुक्त एएनएम ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षक एवं डीसीपीएम मोहम्मद राशिद ने बताया कि जिले में 185 नई एएनएम की नियुक्ति की गई थी जिन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है। एसीएमओ डॉ. आरबी वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (2019-21) के अनुसार प्रदेश में केवल 62.5 प्रतिशत महिलाएं ही गर्भावस्था की पहली तिमाही में पंजीकरण कराती हैं, और सिर्फ 42.4% मह...