मुजफ्फरपुर, जुलाई 21 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रोटरी क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर द्वारा सोमवार को एक नर्सिंग होम में रीजनल डायरेक्टर डॉ. एचएन भारद्वाज के नेतृत्व में जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में डॉ. अनुराधा भारद्वाज ने महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान क्या करें और क्या न करें की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गर्भाशय को स्वस्थ बनाए रखने के लिए संतुलित आहार लेना, नियमित व्यायाम करना, पर्याप्त पानी पीना और तनाव से दूर रहना आवश्यक है। साथ ही, भारी सामान उठाने से बचना चाहिए और तरल पदार्थों से भरपूर आहार लेना चाहिए। गर्भावस्था के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होने पर डॉक्टर से सलाह लेकर ही उपचार कराना चाहिए। सेमिनार में रोटरी क्लब के अध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को विटामिन से भरपूर खाद्य पदार्थों का ...