कटिहार, सितम्बर 22 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि। बारसोई अनुमंडल में प्रशासन की नाक के नीचे अवैध अल्ट्रासाउंड और निजी क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक निजी नर्सिंग होम में भ्रूण हत्या का कारोबार बेरोकटोक चल रहा है। अल्ट्रसाउंड कराने आई एक गर्भवती को दवा देने के बाद गर्भ में ही बच्चे की मौत हो जाने के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा मचाया। जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत रघुनाथपुर गांव की अनवरी खातून को अल्ट्रसाउंड के लिए बारसोई के एक अल्ट्रासाउंड सेंटर लाया गया। लेकिन यहां न डॉक्टर मिले और न ही टेक्नीशियन। बिना जांच और बिना प्रक्रिया के महिला को दवाइयां दी गईं। स्लाइन चढ़ाया गया। गर्भ में ही बच्चे की मौत हो गई। यह जानकर परिजन क्लीनिक के सामने हंगामा करने लगे। संचालक से नोक झोंक भी हुई। तुरंत संचालक के कुछ कर्मी गर...