बरेली, मई 17 -- आवारा कुत्तों के झुंड ने एक गर्भवती हिरन पर हमला कर उसे घायल कर दिया। ग्रामीणों ने कुत्तों को लाठी-डंडों से दौड़ा कर मादा हिरन को बचाया। वन विभाग को सूचना देने के कई घंटे तक कोई भी वनकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। जिससे उसकी तड़प-तड़प कर मौत हो गई। नाराज ग्रामीणों ने मामले की शिकायत वन विभाग और डायल 112 से की है। शुक्रवार की दोपहर औरंगाबाद गांव के पास खेतों में एक गर्भवती हिरन घास चर रही थी। तभी आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर घायल कर दिया। कुत्तों से खुद को बचाकर हिरन गांव में घुस आई। उसके पीछे कुत्ते भी गांव में आ गए। ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से दौड़ाकर कुत्तों को भगाया। आनन फानन ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के बीट प्रभारी अकबर अली को दी, लेकिन कई घंटे बाद भी कोई वनकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। जिससे घायल हिरन ने तड़प-तड़प ...