बदायूं, मई 16 -- शहर के खांडसारी मोहल्ला निवासी एक गर्भवती महिला ने अपने पति और ससुरालियों पर दहेज की मांग को लेकर मारपीट और जेवरात छीनने का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि उसकी शादी पांच महीने पहले हुई थी और वह चार माह की गर्भवती है। शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष ने 5 लाख रुपये नगद और एक थार गाड़ी की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर गालीगलौज और मारपीट शुरू हो गई। पीड़िता गौसिया ने तहरीर में बताया कि 13 मई को उसके पति शानू, ससुर रफत, सास रेहाना, ननद इरम और नेहा ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और 14 तोले सोना व 500 ग्राम चांदी के जेवर छीन लिए। इसके बाद उसे घर से निकाल दिया गया। किसी तरह वह अपने मायके वालों से संपर्क कर पाई, जिन्होंने आकर उसे अपने साथ ले गए। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने सभी छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ...