भागलपुर, अक्टूबर 7 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। तातारपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली गर्भवती महिला के साथ पति द्वारा मारपीट और प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है। महिला पति के डर से पड़ोसी के यहां पहुंच कर अपनी जान बचाई और मायके वालों को सूचना दी। इसके बाद मायके वालों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में महिला ने पुलिस को सूचना दी। अस्पताल पहुंची महिला से तातारपुर थाना की महिला पुलिस पदाधिकारी ने घटना की जानकारी ली। महिला ने पुलिस को अपने पति के विरुद्ध आवेदन दिया। आवेदन के आधार पर मामले की प्राथमिकी तातारपुर थाने में दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है। महिला का आरोप है कि उसका पति उसके साथ बराबर मारपीट करता है। वह छह माह की गर्भवती है। शनिवार की रात भी उसके पति आक्रामक हो गये और उसके साथ मारपीट करने लगे। मारपीट के क्रम में उसन...