हरदोई, दिसम्बर 17 -- सुरसा। थाना क्षेत्र के पंडितपुरवा मजरा खजुरहरा गांव में 14 दिसंबर की शाम सुनाली सात माह की गर्भवती शौच के लिए खेत की ओर ले जा रहे थे। गांव का ही राहुल नशे में झगड़ा कर रहा था। पति लवकुश अपनी पत्नी के साथ राहुल के घर के सामने से गुजरा तो राहुल छत से उतरकर पीछे से लाठी से हमला कर दिया। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामला पंजीकृत कर लिया गया है। जांचकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...