लखीसराय, अप्रैल 18 -- लखीसराय। टाउन थाना क्षेत्र के सलोनाचक गांव में बुधवार देर रात झोपड़ी में लगे आग से गर्भवती महिला के झुलसने और सात बकरी की मौत हो गई। टाउन थाना पुलिस ने गर्भवती महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना रेफर किया। हालांकि परिजन बिहार शरीफ निजी अस्पताल ले गए। पीड़ित परिजन ने बताया कि आग से सात बकरी की मौत के साथ एक बाइक, एक साइकिल और 30 हजार नकद जलकर राख हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...