कटिहार, नवम्बर 10 -- मनसाही, एक संवाददाता। मनसाही थाना क्षेत्र के कुरेठा पंचायत के बलुआ मुसहरी टोला में एक गर्भवती महिला के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़िता के पिता ने मनसाही थाना में लिखित आवेदन देते हुए गांव के ही कुछ लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की सुबह दस बजे उनकी पुत्री की बिदाई दामाद के साथ की गई थी और जब वे दोनों ई-रिक्शा से जा रहे थे तभी रास्ते में उक्त आरोपियो ने अकारण ही उन दोनों के साथ मारपीट करने लगा। घटना की जानकारी मिलते ही वे तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और बेटी और दामाद को अस्पताल में इलाज करने के लिए भर्ती कराया तथा घटना की जानकारी मनसाही पुलिस को देते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की। आवेदन के आलोक में पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...