रुडकी, सितम्बर 12 -- थाना क्षेत्र के उदलहेडी गांव में नशे की हालत में एक युवक ने गर्भवती महिला और उनके जेठ के साथ मारपीट कर दी। पीड़िता ने इस मामले में थाना मंगलौर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। ग्राम सलेमपुर थाना नागल जिला सहारनपुर निवासी ज्योत्सना भारद्वाज ने तहरीर देकर बताया कि वह अपने जेठ के साथ उदलहेडी गांव में अपने जानकार से मिलने गई थीं। आरोप है कि उसी दौरान पड़ोस का युवक सन्नी नशे में धुत होकर उसके पास आया और शराब के लिए पैसे मांगने लगा। पीड़िता ने पैसे देने से मना किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने सन्नी को अपनी गर्भवती होने की स्थिति भी बताई। बावजूद आरोपी ने उसके पेट पर लात मारी। जेठ अनिल बीच-बचाव करने लगे तो उनके साथ भी मारपीट की। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित...