औरंगाबाद, नवम्बर 17 -- रफीगंज शहर के राजा बगीचा स्थित हॉस्पिटल को सीओ और थानाध्यक्ष ने सील कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि गया जिले के कोच थाना क्षेत्र के डिहुरी गांव निवासी मिथुन शर्मा की 26 वर्षीय गर्भवती पत्नी पूजा कुमारी की इलाज में लापरवाही के कारण मौत हो गई थी। मृतका के पति ने डॉ प्रकाश कुमार पर प्राथमिकी दर्ज की है। आवेदन में बताया गया है कि पत्नी चार महीने की गर्भवती थी। पेट दर्द होने पर उसे अस्पताल लाया गया, जहां भर्ती कर दो इंजेक्शन और स्लाइन चढ़ाया गया। इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई। पति के अनुसार डॉक्टर ने उसे जूस लाने भेज दिया और वापस लौटने पर डॉक्टर और कंपाउंडर अस्पताल से फरार मिले, जबकि पत्नी बेड पर मृत अवस्था में थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन डॉक्टर फरार हो गया। थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों क...