मैनपुरी, सितम्बर 11 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जसवंतपुर में आठ माह की गर्भवती महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालीजनों पर महिला का पर्याप्त उपचार न करवाने का आरोप लगाया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। ग्राम जसवंतपुर निवासी बसंती पत्नी विपिन कुमार साढ़े आठ माह की गर्भवती थी। उसकी तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे जिला चिकित्सालय ले आए जहां से उसे निजी चिकित्सालय में उपचार दिलाया गया। हालत में सुधार नहीं हुआ तो उसे आगरा रेफर कर दिया गया जहां उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नौता निवासी गीतम सिंह और उनके परिवार के लोगों का आरोप है कि 15 माह पहले बसंती की शादी हुई थी। समय रहते उपचार करवाया जाता तो उसकी जान बच ...