बदायूं, जुलाई 8 -- बदायूं, हिन्दुस्तान। टीम।प्रसव पीड़ा के दौरान गर्भवती की तबीयत बिगड़ने से इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना देकर गर्भवती के शव का पोस्टमार्टम कराया। वहीं, गर्भवती की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामला उसहैत थाना क्षेत्र के हरेंडी गांव का है। यहां के रहने वाले हिरदेश की पत्नी पूनम 23 वर्ष वर्ष की कल प्रसव पीड़ा के चलते तबीयत बिगड़ी तो परिवार के लोग उसे इलाज के लिए उसहैत कस्बे में ही एक चिकित्सक के पास ले गए। जहां हालत गंभीर होने पर उसे बदायूं रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिवार के लोग पूनम को बदायूं के कई निजी अस्पतालों में ले गए लेकिन वहां भी कोई सुधार नहीं हुआ। तब पूनम को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद पूनम के घर व...