हरिद्वार, अक्टूबर 4 -- ज्वालापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज को पहुंची गर्भवती महिला ही बच्चे को जन्म देते वक्त हालत बिगड़ने पर स्वास्थ्य केंद्र से अन्य अस्पताल में रैफर कर दिया गया। अन्य अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। जबकि बच्चे की मौत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही हो गई थी। घटना शुक्रवार शाम की बतायी जा रही है ज्वालापुर की एक कालोनी निवासी गर्भवती महिला को उसके परिजन इलाज के लिए ज्वालापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे। सीएमओ डॉ. आरके सिंह के अनुसार गर्भवती महिला का यह चौथा बच्चा था। सीएमओ के अनुसार गर्भवती महिला का बच्चा मरा हुआ ही पैदा हुआ था। लेकिन बच्चे के पैदा होने के बाद महिला को अत्यधिक ब्लीडिंग हो रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...