हल्द्वानी, अक्टूबर 13 -- लालकुआं। बाल विकास परियोजना द्वारा एनडी तिवारी बारात घर में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन बिष्ट और बाल विकास परियोजना अधिकारी शिल्पी जोशी ने गर्भवती महिलाओं को महालक्ष्मी, स्वास्थ्य एवं पोषण किटें वितरित कीं। महिलाओं को केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रहीं योजनाओं की जानकारी दी गई। भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण जोशी, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, गोविंद सिंह राणा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद्र सिंह, मीना आर्य, मनीष आर्य, चंपा गोस्वामी, रिंकू बोरा, बीना मेहरा, तारा जोशी, उषा भट्ट और मीना धारियाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...