वाराणसी, दिसम्बर 9 -- वाराणसी हिटी। चिरईगांव पीएचसी पर मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस कार्यक्रम के तहत 150 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। एआरओ कणिका सिंह ने बताया कि सभी महिलाओं का वजन, शूगर, बीपी, हीमोग्लोबिन, एचआईवी सहित अन्य आवश्यक जांच कराई गई तथा आयरन और कैल्शियम की गोलियां भी दी गईं। जांच में 28 गर्भवती महिलाएं उच्च जोखिम श्रेणी में पाईं गईं। जिन्हें कबीरचौरा स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पीएचसी प्रभारी डॉ मनोज कुमार वर्मा, डॉ सन्तोष कुमार, डॉ एकता बुंदेला, डॉ मानसी गुप्ता, बीपीएम सरिता आदि मौजूद रहीं। वहीं, हरहुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुल 49 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। जिसमें चार महिलाएं उच्च जोखिम में पाई गईं। एक को जिला अस्पताल रेफर किया गया। इस दौरान स्वास्थ्...