मधेपुरा, नवम्बर 11 -- आलमनगर एक संवाददातासामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न एपीएचसी में सोमवार को गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच की गयी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि सोमवार को सीएससी में 92 गर्भवती महिलाओं का एएनसी जांच हुआ। जबकि एपीएचसी खुरहान में 32, एपीएचसी सोनामुखी में 25 और एपीएचसी खापुर में 16 गर्भवती महिलाओं का एएनसी जांच हुआ। विभिन्न स्वास्थ्य केदो में हुए एएनसी जांच में कोई गर्भवती क्रिटिकल नहीं पाया गया। सीएचसी प्रभारी ने बताया कि एएनसी जांच के बाद सभी गर्भवती महिलाओं को आवश्यक दवा और जरूरी सलाह दी गयी। एएनसी जांच में डॉ. आनंद कुमार मिलन, डॉ. हसरत आलम, डॉ. जयकृष्ण कुमार सहित जीएनएम, एएनएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मी आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...