बगहा, सितम्बर 16 -- बेतिया। जिला पदाधिकारी ने कहा कि स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार की आधारशिला है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि गर्भवती महिलाओं की समय पर जांच, एनीमिया नियंत्रण और नियमित टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी महिला इस अभियान से वंचित न रहें। स्वास्थ्य कर्मी गाँव-गाँव जाकर महिलाओं को जागरूक करें।वोकल फार लोकल पर बलबेतिया।महाप्रबधक, जिला उद्योग केन्द्र के वोकल फॉर लोकल से संबंधित प्रस्तुतीकरण के उपरांत जिला पदाधिकारी ने कहा कि किसी भी राज्य की प्रगति उसके स्थानीय लोगों के आर्थिक विकास पर निर्भर करता है। स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वोकल फॉर लोकल की पद्धति पर सभी पूजा पंडालों में स्थानीय उत्पादों से संबंधित स्टॉल लगाए जाएंगे। उन्होंने महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र को सभी...