किशनगंज, फरवरी 9 -- किशनगंज। एक प्रतिनिधि गर्भवती महिला व शिशु स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के ​चिन्हित कर आवश्यक टीकाकरण किया जा रहा है। प्रसव पूर्व जांच के दौरान गर्भवती महिलाओं को टिटनेस, डिप्थेरिया और परट्यूटिस से बचाव के लिए टीडी वैक्सीनेशन किया जाता है। डीआईओ डॉ.देवेंद्र कुमार ने बताया टीकाकरण संक्रामक बीमारियों से बचाता है। मातृ-शिशु मृत्यु को कम करने के लिए गर्भवती महिला का टीकाकरण महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए काफी कारगर है। गर्भावस्था के दौरान महिलाओं के शरीर में तेजी से बदलाव होते हैं। इस दौरान रोगी प्रतिरोधी क्षमता पर असर पड़ता है। शरीर की प्रतिरोधी क्षमता कम होने के कारण कई प्रकार के सं...