रुडकी, जुलाई 11 -- अंतरराष्ट्रीय रोटरी क्लब द्वारा शुक्रवार को जुलाई में गर्भवती मां और शिशु की उचित देखभाल कैसे हो, इसी विषय को लेकर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं को गर्भवती महिलाओं की देखभाल करने के बारे में जानकारी दी गई। विशिष्ट सेवाओं के लिए रुड़की जेल अधीक्षक जेपी द्विवेदी, डॉ़ राजेन्द्र पाल को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ़ संजीव कुमार सैनी के निवास पर आयोजित गोष्ठी में डॉ. कावेरी ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को गर्भवती महिलाओं और बच्चे को स्वस्थ रखने के लिए पोष्टिक आहार देने की बात कही। पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटे सुभाष सरीन ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाने पर जोर दिया। क्लब अध्यक्ष रोटे रीना नैथानी ने कहा कि प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि अ...