बदायूं, मई 25 -- नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को गर्भवती महिलाओं के लिए एक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 75 से अधिक गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. चारु वार्ष्णेय ने गर्भवती महिलाओं को बताया कि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को किसी तरह का मानसिक तनाव नहीं लेना चाहिए। मां का मानसिक तनाव आने वाले बच्चे पर अपना प्रभाव डालता है। कभी-कभी मानसिक तनाव के कारण बच्चे का विकास और उसकी प्रगति भी रुक जाती है । महिलाओं को इस दौरान उचित एवं संतुलित आहार अपने भोजन में शामिल करना चाहिए। ताकि बच्चे का विकास अच्छी तरह से हो सके। इस मौके पर डा.जयश्री शर्मा, डा.प्रगति शर्मा, शशिवाला, सुमन शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...