लखनऊ, नवम्बर 28 -- इंदिरानगर इलाके में एक युवक ने गर्भवती पत्नी से छुटकारा पाने के लिए खुद के अपहरण की झूठी कहानी की झूठी कहानी रच डाली। उसने बुधवार देर शाम एक नाबालिग को दो हजार रुपये देकर पत्नी के पास संदेशा भिजवाया कि कार सवारों ने जमकर उसे पीटा और अपहरण कर लिया। इसके बाद अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया। पत्नी भागकर इंदिरानगर थाने पहुंची। उसने मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो अपहरण के साक्ष्य नहीं मिले। सीसी फुटेज के आधार पर शुक्रवार शाम युवक को बरामद कर लिया। पूछताछ में सारा राज खुला। इंस्पेक्टर इंदिरानगर सुनील कुमार तिवारी के मुताबिक कार अबरार नगर ढाल के पास रहने वाला फुरकान बाइक मैकेनिक है खुर्रमनगर में उसकी दुकान है। बुधवार रात 7:30 बजे वह अपने एक नाबालिग साथी के साथ जा रहा था। कुछ देर बाद उसका साथी वहां से निकला और फुरकान...