कौशाम्बी, नवम्बर 29 -- मूरतगंज, हिन्दुस्तान संवाद। मूरतगंज बाजार निवासी एक दुकानदार ने जबर्दस्ती लेट पेमेंट मांगने का विरोध करने पर ग्राहक की पिटाई कर दी। बीच-बचाव करने पहुंची उसकी गर्भवती पत्नी को भी साथी संग मिलकर पीटा। मामले की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के कशिया पूरब निवासी रामचरन ने करीब छह महीना पहले मूरतगंज बाजार स्थित इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से किस्त पर फ्रिज खरीदी थी। उसने बताया कि शनिवार की शाम वह दुकानदार के बुलाने पर दुकान गया था। आरोप है कि दुकानदार ने जबर्दस्ती लेट पेमेंट मांगना शुरू कर दिया। इसका विरोध करने पर अपने साथी के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंची आठ माह की गर्भवती पत्नी राज कुमारी की भी पिटाई की। चीख-पुकार पर जुटे लोगों ने किसी तरह दंपती की जान बचाई। मूरतगंज चौकी इं...