दरभंगा, जुलाई 2 -- एनएच 27 पर सड़क हादसे में ईएसआई मुन्ना कुमार की मौत से उनके परिजनों के बीच कोहराम मच गया। इसकी सूचना मिलने पर दर्जनों परिजन डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग पहुंच गए। पति के शव पर नजर पड़ते उनकी पत्नी रूपा साह अपने आपको को संभाल नहीं सकीं। उनके चीत्कार से वहां का पूरा माहौल गमगीन हो गया। शव पर नजर पड़ते वे बेहोश हो गईं। काफी मुश्किल से उन्हें होश में लाया जा सका। उनकी हालत को देख उन्हें भी स्ट्रेचर पर लिटा दिया गया। बेबस पत्नी को संभालने में दर्जनों परिजन जुटे रहे। रोते-रोते वे बार- बार कह रहीं थीं कि अब उनकी जिंदगी किसके सहारे कटेगी। परिजनों ने बताया कि एक-सवा साल पहले ही ईएसआई मुन्ना कुमार की शादी हुई थी। उनकी पत्नी गर्भवती है। इस दुख की घड़ी से उबरने में परिवार की लंबा समय लग जाएगा। उन्हें उम्मीद ही नहीं थी कि उन्हें ये दिन दे...