औरैया, जुलाई 29 -- फफूंद, संवाददाता। बघईपुर गांव गोलू और खुमानपुर निवासी सर्वेश की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची तो मातम पसर गया। गोलू की पत्नी संतोषी गर्भवती है, पति की मौत की खबर सुनते ही वह बेहोश हो गई। दरवाजे पर जमा हुए लोग उसकी हालत देख रो पड़े। गोलू की शादी नौ महीने पहले ही लक्ष्मणपुर निवासी संतोषी से हुई थी। नई-नई गृहस्थी बसी थी, घर में आने वाले नन्हे मेहमान की तैयारी चल रही थी। लेकिन अचानक एक झटके ने सब कुछ छीन लिया। जिस घर में किलकारी गूंजने की उम्मीद थी, वहां अब सन्नाटा पसरा है। मां की चीख से कांपा आंगन गोलू चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। तीन बहनों का भाई था, मां का दुलारा। जैसे ही शव गांव पहुंचा, बूढ़ी मां की चीखें सुन गांव के लोग भी खुद को संभाल नहीं सके। पिता कुछ बोल नहीं पाए, बस बेटे की तस्वीर से लिपटकर रोते रहे। संतोषी बोल...