निज संवाददाता, सितम्बर 24 -- बिहार के जमुई जिले से पति द्वारा पत्नी की निर्मम हत्या किए जाने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। गिद्धौर थाना क्षेत्र के गंगरा पंचायत अंतर्गत गांधी आश्रम में एक पति ने अपनी गर्भवती पत्नी की पिटाई के बाद धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है। आरोपी इसके बाद छत से कूदकर घर से फरार हो गया। मृतका की पहचान गांधी आश्रम निवासी मानो रावत की 25 वर्षीय पुत्रवधु सरिता देवी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही गिद्धौर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला का शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पड़ोसियों की मानें तो सरिता देवी और उसके पति शुभम कुमार के बीच महीनों से आपसी विवाद चल रहा था। आरोपी शुभम कुमार के पिता मानो रावत एवं उसकी मां ने बताया कि हर रोज की तरह बुधवार को भी पति-पत्नी दो...