बांदा, मई 24 -- बांदा। संवाददाता बबेरू में तीन माह की गर्भवती विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। कमरे का दरवाजा तोड़कर शव निकाला गया। मरका थाना क्षेत्र के पाण्डेयपुरवा निवासी 28 वर्षीय पूजा पत्नी रामप्रकाश तीन माह की गर्भवती थी। शनिवार सुबह घर में सप्लाई लाइन के पाइप पर साड़ी का फंदा बना फांसी लगा ली। सास ने आवाज दी तो दरवाजा अंदर से बंद था। उसने कुंडी खटखटाई। लेकिन अंदर से कोई हरकत नहीं हुई। शोर सुनकर देवर शिवप्रकाश मौके पर पहुंचा। उसने दवाजा तोड़ा तो अंदर पूजा को फंदे से लटका देख चीख पड़ा। देवर ने बताया कि घर के सभी लोग काम काज में व्यस्त थे, तभी उसने यह घटना अंजाम दी। घटना का कारण अज्ञात है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...