मिर्जापुर, अगस्त 19 -- मिर्जापुर। त्रिवेणी एक्सप्रेस डाउन में यात्रा कर रही गर्भवती को प्रसव पीड़ा होने पर रेलवे पुलिस ने उसे एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया लेकिन गर्भवती ने एंबुलेंस में बच्चे को जन्म दे दिया। डाक्टरों ने जच्चा-बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया है। आरपीएफ प्रभारी चमन सिंह तोमर ने बताया कि त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन में यात्री संतराम अहिरवार अपनी गर्भवती पत्नी 28 वर्षीय सुखवंती के साथ यात्रा कर रहे थे। यात्रा के दौरान ट्रेन के स्थानीय रेलवे स्टेशन पर ठहराव होने पर गर्भवती को प्रसव पीड़ा हुई। संतराम अहिरवार ने स्टेशन पर तैनात टिकट निरीक्षक को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने एंबुलेंस की व्यवस्था कर गर्भवती को मंडलीय अस्पताल भेज दिया। अस्पताल ले जाते समय बीच रास्ते में ही गर्भवती ने बच्चे को जन्म दे दिया। डाक्टरों ने दोनों को स्वस्थ बताया है।...