बगहा, सितम्बर 12 -- बेतया/पिपरासी,हिसं/एप्र। स्थानीय थानाक्षेत्र के डुमरी मुराडीह पंचायत स्थित चनकुहवा गांव में बुधवार की रात गर्भवती नवविवाहिता संध्या कुमारी (21) की हत्या गला दबा कर दी गयी। परिजनों ने संध्या के पति व ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि संध्या कुमारी के गले पर निशान था। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजन अंतिम संस्कार करने के बाद आवेदन देंगे। वहीं संध्या की सास लीलावती देवी को हिरासत में लिया गया है। मामला यह है कि चनकुहवा गांव निवासी भृगुरासन यादव के पुत्र प्रमोद यादव उर्फ भुटेली यादव की शादी छह मई 2025 को यूपी के पड़रौना कोतवाली थाना क्षेत्र के नया टोला अरनहवा गांव निवासी ग्रहण यादव की पुत्री संध्या कुमारी (21) से हुई थी। शादी के एक माह...