पाकुड़, अक्टूबर 8 -- महेशपुर, एक संवाददाता। 15 सितंबर से 16 अक्टूबर तक चल रहे पोषण माह अभियान के तहत प्रखंड के सिलमपुर आंगनबाड़ी केंद्र के पोषक क्षेत्र में बुधवार को सीडीपीओ नीलू रानी एवं महिला पर्यवेक्षिका तृप्ति भंडारी की उपस्थिति में पोषण अभियान के तहत वाश सेवाओं और व्यवहारों पर जागरुकता सत्र तथा प्रारंभिक स्तनपान शुरुआत पर गर्भवती धात्री माताओं के साथ जागरुकता रैली निकाली गई। साथ ही दोनों विषयों से संबंधित सत्र के बारे में आंगनबाड़ी केंद्र में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही शिशु और छोटे बच्चों को खिलाने के तरीके के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों की हाथ धुलाई करने के तरीकों को बताते हुए हाथ धुलाई कराया गया। इस अवसर पर कंप्यूटर ऑपरेटर उदय रविदास सहित सीलमपुर पंचायत की सभी सेविका मौजूद थीं। उपस्थित माताओं क...