मेरठ, मई 29 -- मेरठ। लोहियानगर गेट के न्यू इस्लामनगर निवासी महिला ने कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने बताया कि लिसाड़ी गेट के तारापुरी में मंगलवार को वह अपनी मां के पास आई थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने अवैध संबंधों का आरोप लगाकर खूब मारा और इसी के चलते उसका गर्भपात हो गया। शिकायत को लेकर एसएसपी ने सीओ कोतवाली और लिसाड़ी गेट पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। लोहियानगर के न्यू इस्लामनगर निवासी परवीन पत्नी शाहवेज ने एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा के सामने पहुंची। बताया कि 27 मई को दोपहर एक बजे वह तारापुरी में अपनी मां के घर आई थी। इसी दौरान रिश्ते की भाभी सदफ ने कुछ लोगों के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी। सदफ ने पति से अवैध संबंधों का आरोप लगाया और खूब हंगामा किया। परवीन ने आरोप लगाया कि इसी मारपीट में उसके पेट पर लात मारने के कारण गर्भपात हो गया।...