मेरठ, मई 29 -- लोहियानगर गेट के न्यू इस्लामनगर निवासी महिला ने कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने बताया कि लिसाड़ी गेट के तारापुरी में वह मां के पास आई थी। कुछ लोगों ने अवैध संबंधों का आरोप लगाकर खूब पीटा और उसका गर्भपात हो गया। एसएसपी ने सीओ कोतवाली और लिसाड़ी गेट पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। लोहियानगर के न्यू इस्लामनगर निवासी परवीन पत्नी शाहवेज ने एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा के सामने पहुंची। बताया कि 27 मई को दोपहर एक बजे वह तारापुरी में अपनी मां के घर आई थी। रिश्ते की भाभी सदफ ने कुछ लोगों के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी। सदफ ने पति से अवैध संबंधों का आरोप लगाया और हंगामा किया। परवीन ने आरोप लगाया कि इसी मारपीट में उसके पेट पर लात मारने के कारण गर्भपात हो गया। इस शिकायत पर एसएसपी मेरठ ने लिसाड़ी गेट पुलिस और सीओ कोतवाली से रिपोर्ट ...