गंगापार, दिसम्बर 17 -- उतरांव थाना क्षेत्र के डायमगंज गांव में भूमि विवाद को लेकर पड़ोसियों ने गर्भवती महिला की जमकर पिटाई की। पीड़िता ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की है। डायमगंज गांव निवासी सादिया बानो का पड़ोसियों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। सादिया ने बताया कि बीते 12 दिसंबर को मेरे सास ससुर शादी समारोह में जबलपुर मध्य प्रदेश गए थे। वह घर में अकेली थी। आरोप है कि 13 दिसंबर को पड़ोस के ही लोगों ने भूमि विवाद को लेकर गाली गलौज करते हुए पिटाई कर दी। पिटाई के दौरान पेट में चोट आने से बेहोश हो गई। बुधवार को सास ससुर के साथ सादिया बानो थाना उतरांव पहुंच कर तीन के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...