मुरादाबाद, मई 14 -- सात महीने पहले शरीफ नगर के पुराना बाजार मोहल्ले की रहने वाली युवती का विवाह मुस्लिम रीति रिवाज से जिला बिजनौर के दहलावाला गांव में रहने वाले युवक के साथ हुआ था। युवती का कहना है कि विवाह के 15 दिन के बाद से ही ससुराल वालों ने और भी ज्यादा दहेज के लिए युवती का उत्पीड़न करने लगे। युवती 6 माह की गर्भवती है। आरोप है कि 11 मई की रात्रि को उसके देवर ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसके पति ने तीन तलाक देकर उसको घर से निकाल दिया। इस मामले की तहरीर युवती ने कोतवाली पुलिस को देकर इंसाफ की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...