बांदा, अप्रैल 30 -- बांदा। संवाददाता शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला क्योटरा मुक्तिधाम निवासी रुबीना के मुताबिक, गतवर्ष अप्रैल में उसका निकाह रफीक पुत्र मंगल के साथ हुआ। आरोप है कि निकाह के बाद से ही ससुराली अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। मांग पूरी करने में असमर्थ बताने पर मारपीट करते हुए प्रताड़ित करने लगे। इसी बीच गर्भवती हुई। एक नवंबर 2024 को ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पति सहित ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...